सब्जी बेचने वाला होगा राष्ट्रपति से सम्मानित

Mithun Pareek

सालासर के बाड़ी क्षेत्र में सब्जी की छोटी सी दुकान लगाकर व मेहनत करके पढ़ाई करने के साथ ही भारत स्काउट गाइड में स्वयंसेवक के रूप में अपनी सेवायें देने वाला मिथुन पारीक इस वर्ष राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा राष्ट्रपति भवन में सम्मानित होगा। मिथुन पारीक ने भारत स्काउट गाइड राष्ट्रपति अवार्ड जांच शिविर में सुभाष ओपन स्काउट ट्रूप की परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें वह उर्तीण हुआ था। मिथुन सालासर के राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में प्रथम वर्ष का छात्र है। भारतीय स्काउट गाइड के सी ओ रामरख रिखाला चूरू ने बताया कि चूरू जिले में प्रदीप कुमार, बबलूसिंह ददरेवा, सतीश कुमार, पहाड़सर राजगढ़, का भी राष्ट्रपति अवार्ड भारतीय स्काउट 2014-15 के लिए चयन हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here