
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एन.आर.रेडी ने शुक्रवार को सपरिवार सालासर बालाजी के दर्शन किये व पुजा अर्चना की। पुजा अर्चना मागींलाल पुजारी ने मत्रोंच्चरण पुजा अर्चना करवाई।
सालासर बालाजी मदिंर पहुंचने पर हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष विजय जी पुजारी ,जीतमल शर्मा सहित पुजारी परिवार के सदस्यो ने रेडडी ने स्वागत किया। इस अवसर पर मन्दिर परीसर में कमल किशोर पुजारी ने बालाजी की तस्वीर भेंट की। इस दौरान डीवाईएसपी सीकर सुमीत कुमार, सालासर थानाप्रभारी सदींप विश्रोई उपस्थित रहे।