सडक विवाद को लेकर जलायी गयी मारूती कार

Road dispute

बीदासर थाना क्षेत्र के गांव बाड़ा की रोही में सड़क विवाद को लेकर पड़ौसी ढ़ाणियों के पांच दर्जन लोगो ने हमला करके एक मारूती कार को जला दिया ओर दूसरी बॉलेरो केम्पर गाड़ी में तोड़फोड़ कर अपनी ढ़ाणी में ले जाने का मामला बुधवार रात 11 बजे बीदासर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। मौके पर डीएसपी हेमाराम चौधरी ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि बाड़ा निवासी नत्थूराम बीरड़ा की लिखित रिपोर्ट पर 15 नामजद सहित पांच दर्जन लोगो पर हमला करने का आरोप लगाया है।

पुलिस के अनुसार नत्थूराम का आरोप है कि आरोपीगण जिस बॉलेरो केम्पर गाड़ी को नत्थूराम की ढ़ाणी से अपनी ढ़ाणी में ले गए, उसमें एक लाख 89 हजार रुपए रखे थे। पीड़ित नत्थूराम ने पुलिस थाने में दर्ज कराया कि खेत खसरा नम्बर 26 व 25 में बनी आवासीय ढ़ाणी में आकर आरोपितो ने लाठियों, फरसो व अन्य हथियारो से हमला किया तब पीड़ित पक्ष के मौजूद लोग कम संख्या में होंने के कारण भाग छूटे तब आरोपितो ने पहले मारूती 800 को जलाया ओर इससे 20 फुट खड़ी केम्पर बोलेरो को तोड़कर अपनी ढ़ाणी ले गए जो पुलिस के पहुंचने तक आरोपितो की ढ़ाणी में ही खड़ी थी।

पुलिस के अनुसार खेताराम, रामदेवाराम, हरदिनाराम, मोहनराम, रामनिवास, भागीरथ प्रकाश, सत्यप्रकाश, कैलाश बीरड़ा, नानूराम नायक, रामनिवास नायक, मूलाराम नायक, भंवरलाल मेघवाल बाड़ा निवासी, गेनाणा निवासी भंवरलाल, कासण निवासी रामचन्द्र, लाडनूं निवासी गोपालराम नामजद आरोपी के अलावा अन्य लोगो की संख्या 50 बताई है। पुलिस ने धारा 143, 447,382,435 के तहत मामला दर्ज किया है। सूचना मिलते ही एएसआई जीवराजसिंह व डीएसपी हेमाराम चौधरी पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here