वृत क्षेत्र की सालासर पुलिस ने अवैद्य शराब के साथ एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एएसआई रघुवीरसिंह ने ग्राम चारियां के सरकारी स्कूल के पास से 40 पव्वे अवैद्य देशी शराब घुंघरू के साथ भागीरथ पुत्र प्रतापसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है।