शनिवार को हनुमान जयन्ति के अवसर पर चन्द्रग्रहण होने के कारण शुक्रवार को बालाजी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। अपने इष्ट के दर्शनों के लिए जत्थों में बुलन्द आवाज के साथ जयकारे लगाते आगे बढ़ रहे बालाजी के भक्तों से सालासर धाम अटा हुआ है। सालासर आने वाले चारों रास्तों पर बालाजी के भक्त दिखाई पड़ रहे हैं। अपने इष्ट के दर्शनों की प्यास अपने मन में लियेे कदम दर कदम आगे बढ़ते श्रद्धालुओं के हौंसले देखते ही बनते हैं।
नाचते-गाते, सिन्दूर उछालते श्रद्धालुओं से सालासर हनुमानमय हो गया है। जितनी दूर तक नजर पंहूचती है, वहां तक सिन्दूरी रंग में रंगे श्रद्धालु नजर आ रहे हैं। हाथ में ध्वजा लिये मुख से बाबा का जयकारा लगाते निरन्तर बिना थके आगे बढ़ते श्रद्धालुओं के कदम बालाजी के दर्शन करने के पश्चात ही रूकते हैं। बालाजी के दर्शनों के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात सहित राजस्थान के कोने-कोने से श्रद्धालु सालासर पंहूच रहे हैं। श्रद्धालु मन्दिर में मन्नत का नारियल बांध रहे हैं तथा अपने बच्चों के जड़ूले उतार रहे हैं। सालासर आने वाले अनेक श्रद्धालु बालाजी के सवामणियों का प्रसाद चढ़ा रहे हैं।
भक्तों से अटी धर्मशालायें
बालाजी के भक्तों से सालासर की सभी धर्मशालायें अटी पड़ी है। धर्मशालाओं में कमरें नहीं मिलने पर अनेक भक्तगण बरामदों में ही रह रहे हैं। धर्मशालाओं में ठहरे हुए श्रद्धालु कीर्तन कर रहें हैं तथा हनुमान चालिसा एवं सुन्दरकाण्ड पाठ कर अपने इष्ट को रिझा रहे हैं।
एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
पुलिस अधीक्षक राहूल कोटोकी ने मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सपरिवार सालासर से कोटोकी ने एएसपी बुगलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य सहित अधीनस्थ अधिकारियों व हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष विजय कुमार पुजारी, देवकीनन्दन पुजारी से मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। कोटोकी ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कम श्रद्धालु आ रहे हैं। लेकिन हमारी ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सादा वर्दी में महिला एवं पुरूष कांस्टेबल को लगाया हैं। जिससे चैन स्नेचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। जिससे किसी के संदिग्ध पाये जाने पर तुरन्त ही दस्तयाब किया जा सके। एसपी ने कहा कि सालासर बालाजी देश-विदेश में प्रसिद्ध हैं, इसलिये यहां पर छोटी-मोटी घटना होने पर भी वह बड़ी बात बन जाती है। एसपी ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले के शांतिपूर्ण सम्पन्न होने की ईश्वर से कामना करते हुए मेले की व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए पुजारी परिवार को धन्यवाद दिया।
चण्डीगढ़ हाईकोर्ट न्यायाधीश ने लगाई बालाजी के धोक
चण्डीगढ़ उच्च न्यायालय की न्यायाधीश स्नेहलता पाराशर ने सपरिवार बालाजी के धोक लगाई। सालासर पंहूचने पर मनोज पुजारी, आदित्य पुजारी, जीतमल शर्मा, भगवानाराम शर्मा ने पाराशर का स्वागत किया।
बाबा मोहनदास व कानीदादी के लगाई धोक
बालाजी के दर्शनों के साथ ही सालासर आने श्रद्धालुओं ने बालाजी के परम भक्त बाबा मोहनदास जी व कानीदादी के पदचिन्हों पर धोक लगाई।
अंजनी माता मन्दिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
सालासर पंहूचने वाले श्रद्धालु पहले अंजनी माता के दर्शन कर धोक लगाने के बाद ही आगे बढ़ते हैं और बालाजी के दर्शन करते हैं। अंजनी माता से अपनी मनोकामना बता कर उनसे बालाजी से उसे पूरी करवाने की प्रार्थना करते हैं। अंजनी माता मन्दिर में दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। माता के दर्शनार्थ आने वाली सुहागिनों को पुजारी परिवार की ओर से सुहाग बीड़ा एवं माता की चुनरी आर्शीवाद स्वरूप दी जा रही है। अंजनी माता मन्दिर मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के सेवार्थ सभी प्रकार की व्यवस्थायें पन्नाराम जी भजनी संस्था द्वारा की गई है। मन्दिर के पुजारी पं. प्रभूदयाल पारीक, ऋषिराज पारीक, कमलकिशोर पारीक की देख-रेख में मन्दिर के व्यवस्थापक मदनलाल चारण, मोहनलाल शर्मा, गणेश अग्रवाल, राकेश शर्मा, विनोद शर्मा सहित सभी कर्मचारी एवं श्रद्धालुगण मेले की व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। अंजनी माता मन्दिर के पुजारी ऋषिराज पारीक ने बताया कि पुर्णिमा पर चन्द्रग्रहण होने के कारण शनिवार को मन्दिर के पट्ट बंद रहेंगे, जो शाम को चन्द्रमा के शुद्ध होने के पश्चात ही खुलेंगे।
चन्द्र ग्रहण के कारण नहीं खुलेंगे मन्दिर के कपाट
हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष विजयकुमार पुजारी ने बताया कि चार अप्रेल शनिवार को पुर्णिमा पर चन्द्र ग्रहण के कारण प्रात: 06 बजे से सायं साढ़े सात बजे तक मन्दिर के पट्ट बंद रहेंगे। जिसके कारण श्रद्धालुओं को शुक्रवार के बाद रविवार को ही बालाजी के दर्शन हो पायेंगे। ज्यादातर यात्री शुक्रवार को ही बालाजी के धोक लगायेंगे।
मेले की व्यवस्थाओं में जुटी है हनुमान सेवा समिति
मेले को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के दृढ़ संकल्प के साथ हनुमान सेवा समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष विजय कुमार पुजारी के नेतृत्व में जुटे हुए हैं। मेले की सभी प्रकार की व्यवस्थाओं में बोदूराम पुजारी, बाबूलाल पुजारी, मांगीलाल पुजारी, कुलदीप, यशोदानन्दन पुजारी, हीरालाल पुजारी, नेमनारायण पुजारी, हंसराज पुजारी, देवकीनन्दन पुजारी, मंत्री बिहारीलाल पुजारी, कोषाध्यक्ष मनोज पुजारी, रविशंकर पुजारी, सहित पूरा पुजारी परिवार एवं समिति के मैनेजर जीतमल शर्मा, इन्द्रचन्द नवाहाल, जगदीश पण्डित, प्रदीप दूगड़ सहित अनेक श्रद्धालु एवं स्वयंसेवक जुटे हुए हैं।