सालासर पुलिस ने ग्राम पंचायत राजियासर मीठा के नवनिर्वाचित सरपंच अजितसिंह को फर्जी टीसी एवं अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने के आरोप में गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायलय में पेश किया। जहां पर न्यायिक मजिस्टे्रट ने आरोपी सरपंच को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राजियासर मीठा के पूर्व सरपंच केसरसिंह राठौड ने सरपंच अजीतसिंह के खिलाफ चुनाव के नामांकन में शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट एवं अन्य दस्तावेज फर्जी पेश करने के आरोप का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच में दस्तावेजों का सत्यापन करवाने पर टी. सी. फर्जी पाई गई। पुलिस ने आरोपी सरपंच को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायलय में पेश किया। जहां न्यायिक मजिस्टेट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये ।