गत 18 दिसम्बर को कस्बे के लक्ष्मीनाथ मन्दिर से हुई मूर्ति चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मूर्तियों की बरामदगी की मांग को लेकर मन्दिर के पुजारी परिवार ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में मूर्तियों की चोरी होने एवं उसके बाद के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए मूर्ति चोरों की गिरफ्तारी एवं मूर्तियों की बरामदगी की मांग की है।
मन्दिर के पुजारी परिवार का एक प्रतिनिधि मण्डल ने गत दिनों जयपुर में गृह मंत्री गुलाब चन्द कटारिया से भी मुलाकात कर उन्हे वस्तुस्थिति की पूरी जानकारी दी। ज्ञापन पर चण्डीप्रसाद मिश्र, ओमप्रकाश मिश्र, सुरेन्द्र कुमार मिश्र, रामरतन मिश्र, हरिश मिश्र, सुनील मिश्रा, विजयशंकर मिश्रा के हस्ताक्षर हैं।