केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने मंगलवार को बालाजी के धोक लगाकर पूजा-अर्चना की। जयपुर से सपरिवार कार द्वारा सालासर पंहूचने पर केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र का देवकीनन्दन पुजारी, अर्जुन पुजारी, मनोज पुजारी, जीतमल शर्मा, किरोड़ीमल शर्मा, भगवानाराम शर्मा, लक्ष्मणगढ़ के प्रेम कुमार शर्मा सहित अनेक लोगों ने माला पहनाकर, दुपट्टा गले में डालकर व बालाजी का चित्र भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री रोजगार योजना के सरलीकरण के लिए प्रयासरत है, जिससे प्रधानमंत्री के वादे के अनुसार देश के युवाओं को सहजता से रोजगार मिल सके। दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपनी हार को स्वीकार करते हुए मिश्र ने कहा कि दिल्ली में आप को मिले जनादेश व भाजपा की हार को स्वीकार करते हैं तथा अब हमारे लिए आत्ममंथन का समय है। केन्द्रीय मंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी, पुत्र व पुत्रवधु भी थे।