महामारी के समय सरकार किं कर्तव्यविमूढ़ होकर बैठी है, अस्पतालों में नहीं है स्वाइन फ्लू रोधी दवाई – मा. भंवरलाल

Swine flu

निकटवर्ती सालासर धाम में बाबूलाल पुजारी चैयरमैन, दिनेश पुजारी, हंसराज पुजारी परिवार द्वारा आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि उनकी राजनैतिक उम्र 37 साल हो चूकी है और वे अभी ओर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन उन्होने कभी अपने निर्वाचित सदस्यों की बाड़ेबंदी नहीं की। इस बार समझने में गलती हो गई। उन्होने कहा कि प्रधान बनने के लिए एक आदमी जा सकता है, और वो गया, लेकिन बाकी तो मेरे पास ही थे। जिनके बलबूते सुजानगढ़ व बीदासर में कांग्रेस का प्रधान बना।

रतनगढ़ प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा से मुखातिब होते हुए मेघवाल ने कहा कि ये सांप की बांबी में से निकल कर हमारे पास आया और हमने इसे प्रधान बना दिया। गिरधारी को चेतावनी देते हुए मेघवाल ने कहा कि जब तक मेरा हाथ सिर पर है, तब तक तो ठीक है, नहीं तो गड़बड़ हो जायेगी। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारे 21 विधायक होने के बावजूद हमने 12 प्रधान बना लिये जो सरकार की उल्टी गिनती का जनादेश है। उन्होने कहा कि आधे समय के बाद उल्टी गिनती शुरू होती है, लेकिन यहां तो 14 महीने में ही सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चूकी है। मेघवाल ने दिल्ली चुनावों को लेकर कहा कि हमारी तो हालत पहले से ही खराब थी, लेकिन अच्छे दिनों का वादा करने और केवल भाषण देने वालों को जनता ने आईना दिखा दिया। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया में भाषण देने से काम नहीं होता, ना ही वहां पर वोट हैं, जो भाषण देने से आपके पक्ष में मतदान कर देंगे। प्रदेश में बढ़ रहे स्वाईन फ्लू के कहर को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए प्रदेश स्वाईन फ्लू की चपेट में है, लेकिन चिकित्सा मंत्री के जिला के अस्पतालों में ही स्वाइन फ्लू को रोकने वाली टेमी फ्लू टेबलेट नहीं है।

महामारी के समय में भी सरकार किंकर्तव्यविमूढ़ होकर बैठी है। जबकि सरकार को अग्रिम कार्यवाही करते हुए गांव-ढ़ाणी में तैनात नर्सों के पास भी स्वाइन फ्लू रोधी दवाई उपलब्ध करवानी चाहिये। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय पैट्रोल 125 डॉलर प्रति बैरल था, जो अब 45 डॉलर प्रति बैरल है, उसके बाद भी सरकार पैट्रोल और डीजल के दाम कभी सेस के नाम पर तो कभी उत्पाद शुल्क के नाम पर बढ़ा रही है। जिप सदस्य पूसाराम गोदारा ने कहा कि संगठन को ताकतवर बनाना जरूरी है। जनभावना व जनआंकक्षा के साथ जन प्रतिनिधि काम करते हुए ग्राम स्वराज का सपना साकार करें। रतनगढ़ कांगे्रस अध्यक्ष रमेश इन्दौरिया ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। सालासर सरपंच चम्पादेवी पुजारी ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने किया।

कार्यक्रम में ये थे मंचासीन
समारोह में मण्डावा की पूर्व विधायक रीटा चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख डा. बनारसी मेघवाल, सुरजाराम ढ़ाका, राधेश्याम अग्रवाल, रामनारायण प्रजापत, प्रदीप तोदी, रतनगढ़ प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा, सुजानगढ़ प्रधान गणेश ढ़ाका, बीदासर प्रधान सन्तोष देवी मेघवाल, रतनगढ़ उपप्रधान रतनलाल लेघा, सुजानगढ़ उपप्रधान दीवानसिंह भानीसरिया, बीदासर उपप्रधान महेन्द्र लेघा, कन्हैयालाल शर्मा, लोढ़सर, खींवाराम मेघवाल, कमला गोदारा, लक्ष्मीनारायण केवटिया, नरेश गोदारा, हुक्माराम चौधरी, भंवरलाल ढ़ाका, मेघराज सांखला सहित अनेक जनप्रतिनिधि मंचासीन थे।

इन्होने किया स्वागत
गोपीराम प्रजापत, बाबूलाल पुजारी चेयरमैन, हंसराज पुजारी, दिनेश पुजारी, महेन्द्र पुजारी, रविशंकर पुजारी, चम्पादेवी पुजारी, रामस्वरूप पुजारी, अजीत पुजारी, पूर्व सरपंच सत्यभामा पुजारी, नरेश पुजारी सहित पुजारी परिवार एवं सालासर के कार्यकर्ताओं ने सुजानगढ़, रतनगढ़, बीदासर पंचायत समितियों के प्रधानों, उपप्रधानों, सदस्यों, जिप सदस्यों, सरपंचों सहित सभी अतिथियों का माला, साफा, शॉल से स्वागत किया।

ये थे उपस्थित
नागरमल पुजारी, विजय कुमार पुजारी, रविशंकर पुजारी, बाबूलाल कुलदीप, इदरीश गौरी, धर्मेन्द्र कीलका, सुनील जैन, पवन ढ़ाका, श्रीराम बाजिया, मनोहर, सोहनलाल, लक्ष्मीनारायण मेघवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here