लूट का मामला दर्ज

robbery

सालासर के निकटवर्ती ग्राम खुड़ी निवासी राधेश्याम पुत्र नौरंगलाल सोनी ने सालासर थाने में लूट का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार राधेश्याम ने रिपोर्ट में बताया कि सोमवार की शाम को मैं व मेरा दोस्त मालासी से खुड़ी की तरफ आ रहे थे। करीब साढ़े सात बजे मालासी-खुड़ी के बीच में भंवरलाल जाट के खेत के पास रूके तभी पिछे से एक गाड़ी आई, जिसमें से पांच-छ: जने उतरकर आये और मेरे साथ थापा-मुक्की कर मेरे जेब से पचास हजार रूपये छीनकर मेरी मोटरसाइकिल के पलक पिन तोड़कर भाग गये। जिससे मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं हुई। पुलिस ने मंगलवार को मौके पर पंहूचकर पीड़ित के बयान लेकर मौका मुआयना किया। ग्रामिणों ने हमलावरों को पकड़ने की मांग की। जिस पर सालासर थानाधिकारी ने नौ फरवरी तक का समय मांगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here