सालासर बालाजी मदिंर में गुरूदास कामत का स्वागत

National general secretary Gurudas Kamat

राजस्थान प्रदेश काग्रेंस कमेटी के प्रभारी व क्रागेंस के राष्ट्रीय महामंत्री गुरूदास कामत सोमवार को सालासर आये। कामत ने सालासर में बालाजी महाराज के मत्था टेका व पुजा अर्चना की। कामत के सालासर पहुंचने पर किसान नेता सुरजाराम ढाका,यशोदानंदन पुजारी,अर्जुन पुजारी,हसंराज पुजारी,भगवानाराम ढाका,रामेश्वर ढाका,सहित काग्रेंस के नेताओ ने कामत का सालासर आने पर स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here