छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने शुक्रवार को सालासर बालाजी के सपरिवार दर्शन किये। गौरीशंकर अग्रवाल के सालासर पहुचंने पर मनोज पुजारी,गौरिशकंर पुजारी,रविशंकर पुजारी,जीतमल शर्मा ,ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । गौरिशंकर अग्रवाल ने सपरिवार सालासर बालाजी के मत्था टेका व पुजा अर्चना की। अग्रवाल ने पत्रकारो को बताया कि राजस्थान से मेरा अत्यधिक लगाव है ,जब भी राजस्थान यात्रा होती है तो जीण माता,सालासरबालाजी,खाटूश्याम जी दर्शन करने के लिये जरूर आता हूुं।