निकटवर्ती बीदासर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत चाड़वास की नव निर्वाचित सरपंच कांता देवी ने शुक्रवार को अटल सेवा केंद्र में अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर सरपंच का रामदेव गोदारा, लालचंद, पटवारी बलबीर सिंह, चंद्र्र प्रकाश जांगीड़, वार्ड पचं मुन्नी देवी, सरोज देवी व चंपा देवी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा सरपंच ने बताया कि बरसों से विकास की बाट जो रही इस उपेक्षित ग्राम पंचायत के समग्र विकास के लिए वे प्रयत्न करेंगी। सरपंच ने बताया कि प्राकृतिक संसाधनोंस े भरपूर पूर्व में भ्रष्टाचार की शिकार इस ग्राम पंचायत में बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी को यहां के वाशिंदो के लिए सबसे पहले पूरा किया जाएगा।
इस मौके पर ग्राम पंचायत क्षेत्र की रोड़ लाईटों सहित स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करवाने सहित नई इंटर लॉकिगं सड़कें बनवाने व मुख्य बाजार से भारी वाहनों के रोक का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में उप सरपंच बाबू खां ने मुख्य बाजार में चौक व जर्जर हो चुकी 40 वर्ष पुरानी पानी की पाईप लाईन बदलने की मांग की। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रेम कंवर ने पोषाहार नहीं आने का मामला उठाया तो एएनएम इंद्रा स्वामी ने स्वाईन फ्लू के सर्वे के बारे में जानकारी दी। इस दौरान ग्रामसेवक प्रमोद कुमार,रोजगार सहायक अब्दुल खालिद,पचं किसन नाई,गोविंदराम,रामचंद्र प्रजापत,शारदा देवी व मनोज भामू सहित कई लोग मौजूद थे।