
निकटवर्ती तहसील बीदासर के गांव साजनसर में जनप्रतिनिधियों के स्वागत समारोह में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री एवं पीसीसी उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि बिना किसी राजनैतिक भेदभाव के सबको साथ लेकर एवं समान दृष्टि रखते हुए अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए काम करेंगे। पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्होने मंत्री व विधायक रहते हुए क्षेत्र में जहां-जहां पुलिस चौकियां स्थापित करवाई थी। वहां पर भाजपा सरकार ने ना तो स्टाफ लगाया है और ना ही वहां पर किसी प्रकार की सुविधायें दी जा रही है। पीसीसी उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के शासन में किसान बहुत ज्यादा त्रस्त है, किसानों की वीसीआर भरी जा रही है, उनके ट्रांसफार्मर उठाकर विद्युत विभाग वाले ले जा रहे हैं। किसानों को युरिया नहीं मिल रही है, पानी-बिजली से आमजन त्रस्त है।
उन्होने कहा कि आपके साथ होने वाले इस अन्याय व अत्याचार का ईंट का जवाब पत्थर से दिया जायेगा। इस मौके पर पूर्ववर्ती सरकार में परिवहन मंत्री रहे वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भ्रमित करने वाली ताकतों को जनता ने समझते हुए पंचायती राज चुनाव में उनके बहकावे में नहीं आकर के उन्हे झटका दे दिया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं में भाजपा सरकार द्वारा कटौती की जा रही है तथा योजनाओं को समीक्षा के नाम पर बंद किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा ने कहा कि भाजपा की सरकार ने झुठे वादे किये और लोगों को गुमराह करते हुए गरीब, किसान व युवा के साथ धोखा किया है। सवा साल में भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया, जिसका दण्ड आपने पंचायतीराज में दिया है। गांवों में स्कूलें, सब सेन्टर सब खाली पड़े हैं। इस अवसर पर समारोह में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, श्रीडूंगरगढ़ पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, सुजानगढ़ प्रधान गणेश ढ़ाका, उपप्रधान दीवानसिंह भानीसरिया, बीदासर प्रधान सन्तोष मेघवाल, उपप्रधान महेन्द्र लेघा, रतनगढ़ प्रधान गिरधारी बांगड़वा, रमेश इन्दौरिया, नरेश गोदारा, पूर्व जिला प्रमुख डा. बनारसी मेघवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, पूर्व कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष सूरजाराम ढ़ाका, भंवरलाल ढ़ाका, हंसराज पुजारी, रामचन्द्र गोदारा व धर्मेन्द्र कीलका आदि नेताओं ने वसुन्धरा सरकार पर बरसते हुए कहा कि वर्तमान में जहां एक ओर किसान युरिया खाद व बीज के लिए दर-दर भटक रहा है, वहीं दूसरी ओर आम जनता बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है।
समारोह में वक्ताओं ने प्रदेश में महामारी के रूप में फैल रहे स्वाईन फ्लू पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार संकट की इस घड़ी में भी गम्भीर नहीं है। इससे पूर्व भंवरलाल लेघा, सुरजाराम लेघा, जालूराम लेघा, गीतादेवी, हरिराम लेघा, लुणाराम, सरस्वतीदेवी, रामनारायण, हरिराम लेघा, लादूराम लेघा, मेघाराम लेघा, भींवाराम लोमरोड़, भंवरसिंह रेड़ा, रामनिवास गोदारा गिरवरसर, उम्मेदसिंह आदि ने सुजानगढ़, बीदासर, रतनगढ़, बीकानेर के जनप्रतिनिधियों का माला, साफा व शॉल से स्वागत किया। इस दौरान विद्याद्यर बेनीवाल, हनुमानाराम महिया, राधेश्याम अग्रवाल, विक्रमसिंह खुड़ी, सोहनलाल लोमरोड़, जेठारराम सारण, गणपतराम हुड्डा, श्यामलाल झींझा चाडवास सरपंच प्रतिनिधि रामदेव गोदारा ,सरपंच मालासी राजपाल कुल्हरी, सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन रामचन्द्र लेघा ने किया।