बीदासर पंचायत समिति की बाघसरा आथुणा ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच हनुमानाराम रैगर का भाजपा एससी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला प्रवक्ता गणेश मण्डावरिया ने साफा बांधकर व नोटों की माला पहना कर स्वागत किया। नवनिर्वाचित सरपंच हनुमानराम रैगर ने कहा कि ग्राम पंचायत के विकास के लिए पंचायत के सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे।
रैगर ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए अपनी जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताया। भाजपा एससी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला प्रवक्ता गणेश मण्डावरिया ने बताया कि सांसद व विधायक कोटे से ग्राम पंचायत में विकास कार्य करवायें जायेंगे। विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। इस अवसर पर जबरसिंह राठौड़, जेठूसिंह राठौड़, मोतीलाल, सुरजीत, मालाराम, मुकेश, मांगीलाल तुनगरिया, चूनाराम तुनगरिया, रावताराम तुनगरिया, लालचन्द तुनगरिया, भंवरलाल, गिरधारीलाल, नानूराम, लेखराम गोदारा, लालचन्द, दूलसिंह, रामूराम गोदारा, गणेश मण्डा, रामधन तरड़, कुम्भाराम मण्डा, रूपसिंह, लिक्ष्मणसिंह, नारायणसिंह, फूलचन्द गोदारा, रघुवीरसिंह राठौड़, केशराराम सोनी, बन्नाराम ढ़ोली, रामेश्वरलाल जांगीड़, गंगाराम बिजारणियां, श्रवणसिंह, डूंगरराम, रेवन्तराम मेघवाल सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।
इससे पूर्व हनुमानाराम रैगर के सरपंच पद पर मात्र 13 वोटों से विजयी होने की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं ने बाघसरा आथुणा व तैलाप में गाजे-बाजे के साथ विजयी जुलूस निकाला। जुलूस में नवनिर्वाचित सरपंच का ग्रामिणों ने जगह-जगह माला पहनाकर स्वागत किया। सनद रहे कि तीस सालों बाद पहली बार यहां पर भाजपा का सरपंच जीता है।