गहलोत को सद्बुद्धि के लिए गुर्जर समाज ने दी आहूतियां

राज्य सरकार और प्रदेश कांग्रेस में चल रहे सियासी उठापटक के बीच सचिन पायलट के समर्थकों ने हनुमान धोरा स्थित देवनारायण मन्दिर में सद्बुद्धि यज्ञ किया। वीर गुर्जर नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कानून का दुरूपयोग कर रहे हैं और सचिन पायलट एवं उनके साथी विधायकों को नियमों विरूद्ध जा कर विधानसभा अध्यक्ष से नोटिस भिजवा रहे हैं। गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पुलिस का दुरूपयोग करते हुए बीटीपी के दो विधायकों की गाडिय़ों की चाबी छीन कर उन्हे जनता के बीच जाने से रोक रहे हैं तथा प्रताडि़त कर रहे हैं।

गुर्जर ने मुख्यमंत्री पर सचिन पायलट के राजनीतिक भविष्य को समाप्त करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना महामारी के समय में प्रदेश में त्राहि-त्राहि मची हुई है और सरकार होटल में कैद होकर बैठी है। नरेन्द्र के अनुसार देवनारायण मन्दिर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सद्बुद्धि देने की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें जगदीश दौराता, मनसुख खटाणा, अजय सराधना, मूलचंद छावड़ी, गोपी लीलू, जगदीश सराधना, बाबूलाल चौहान, राजकुमार छावड़ी, अनिल नाई, गोपाल बोकण सहित गुर्जर समाज के अनेक लोगों ने आहूतियां दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here