लक्ष्मीनाथ मन्दिर मूर्ति चोरी प्रकरण के आरोपियों को पुलिस आज साम्भर जेल से लेकर आयेगी। जांच अधिकारी छापर थाना प्रभारी विष्णुदत विश्नोई ने बताया कि लक्ष्मीनाथ मन्दिर मूर्ति चोरी प्रकरण में शामिल श्रवण, हीराराम, इम्तियाज और हाजी के नाम सुजानगढ़ एसीजेएम न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी करवाये हैं। प्रोडक्शन वारंट के आधार पर चारों आरोपियों गुरूवार को साम्भर जेल से सुजानगढ़ लाया जायेगा।
सनद रहे कि गत 18 दिसम्बर की रात्री को कस्बे के ह्रदयस्थल में विराजमान नगर सेठ के नाम से मशहूर लक्ष्मीनाथ भगवान सहित बांकेबिहारी जी, चारभूजा व महारानी की अष्टधातू की मूर्तियों को मुकुट एवं पहनाई हुई पोशाकों व गहनों सहित चुराकर ले जाने का मामला मन्दिर के पुजारी विजयशंकर पुत्र रामरतन मिश्र ने पुलिस थाने में 19 दिसम्बर को दर्ज करवाया था। मन्दिर से मूर्तियों के चोरी होने के विरोध में कस्बे के बाजार भी बंद रहे थे तथा विभिन्न संगठनों ने उपखण्ड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मूर्ति चोरों को गिरफ्तार करने तथा मूर्तियों को बरामद करने की मांग की थी।