
आबकारी पुलिस ने शनिवार रात्री को ग्राम कुम्हारान की ढाणी रोड पर एक मारूति वैन गांडी में अवैद्य अग्रेजी शराब के 11 काटूर्न बरामद किये । आबकारी पुलिस के अनुसार शनिवार बीदासर रोड कुम्हारान की ढाणी रोड पर मारूति वैन की तलाशी ली तो उसमें 11 काटुर्न चंडीगढ निर्मित अग्रेजी शराब बरामद की गांडी डाईवर मौका पाकर फरार होगए । पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । पुलिस सूत्रो के अनुसार 11 काटुर्न में 528 पव्वे अग्रेजी शराब के थे ।