श्रीबालाजी गौशाला सालासर में 900 गौवंश का टीकाकरण

Sri Balaji Gaushala

पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नि:शुल्क पशु दवा योजना के तहत श्रीबालाजी गौशाला सालासर में 900 गौ वंश का टीकाकरण किया गया तथा 120 पशुओं को कर्मिनाशक दवा व मिनरल मिक्सर दिया गया। शिविर प्रभारी डा. विकास जांगीड़, सहायक प्रभारी गिरधारीसिंह चौधरी सहित उनके सहकर्मियों व गौशाला परिवार की ओर से कम्पाउण्डर दीनदयाल व सुभाषचन्द ने शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष रविशंकर पुजारी, सचिव श्रीराम कौशिक, सरपंच दामोदर मेघवाल, मोहनराम मेघवाल, नत्थूराम मेघवाल, गौशाला मैनेजर सुखदेव शर्मा, बेगाराम, गजानन्द शर्मा, भागीरथ शर्मा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here