लूट के विरोध में सालासर बंद, ग्रामिणों ने किया थाने का घेराव

Salasar closed

निकटवर्ती सालासर कस्बे में मंगलवार रात्री को दुकान बंद कर घर जाते व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग लूटकर ले जाने के विरोध में बुधवार को सालासर के बाजार बंद रहे। लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर व्यापारियों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए थाना प्रभारी को हटाने की मांग की। थाने के घेराव की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक हेमाराम चौधरी, सुजानगढ़ थानाधिकारी भूराराम खिलेरी मौके पर पंहूचे और प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर एक सप्ताह में मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारन का आश्वासन दिया।

यह है घटनाक्रम
राकेश पुत्र राधेश्याम सोनी निवासी वार्ड नं 9 ने पुलिस थाने में लिखित रिपोर्ट दी कि मैं जेवरात की दुकान करता हुँ और सोने चांदी के आभूषण जडऩे का काम करता हँु ,मंगलवार शाम 7.15 पर मै और मेरा कारीगर शाहरूख बगांली दुकान बंद कर मोटर साईकिल से घर की तरफ जा रहे थे। रतनगढ रोड़ पर एक गाडी खड़ी थी, जिसके पास एक व्यक्ति गाडी के पास खडा था, ज्यों ही मै घर की तरफ मुड़ा तो मुझे नीचे गिरा दिया व दो अन्य व्यक्तियों ने मेरी आंखो में मिर्ची का पाउडर गिरा दिया और मेरे से जबदस्ती दोनो बैग छीन लिये। एक बैग में एक किलो पुराना सोना व चार किलो पुरानी चांदी थी व दुसरे बैग में जरूरी कागजात एवं बही थी। बदमाश दोनो बैग छीनकर गाडी में बैठ कर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

ग्रामीणो ने थाने के सामने किया प्रदर्शन
राकेश सोनी के साथ हुई लूटपाट के विरोध में व्यापारियों ने बुधवार को दो घण्टे अपनी दुकाने बंद रख कर विरोध प्रकट करते हुए थाने के बाहर प्रदर्शन कर थाने का घेराव किया। सांवरमल ढाका के नेतृत्व में सैकडो ग्रामीणो ने प्रर्दशन करते हुए पुलिस की कार्यप्रणली पर सवाल खड़ा करते हुए बताया कि पिछले छह माह के दौरान क्षेत्र में अपराध बढ़े है और पुलिस चोरी, लूट, मारपीट की वारदातों का खुलासा नही कर पा रही है ।

आश्वासन के बाद शांत हुए आक्रोशित लोग
सालासर में एक ज्वैलर्स व्यवशायी के बैग लूटने की घटना को लेकर बुधवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता सुरजाराम ढाका, देवकीनंदन पुजारी, भागीरथ ढुकिया ने आका्रेशित लोगों से समझाईश कर अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक बुगाराम मीणा, उप पुलिस अधीक्षक हेमाराम चोधरी, सीआई बी. आर. खिलेरी से वार्ता कर एक सप्ताह में आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाने पर आक्रोशित लोग शान्त हुए।

पुलिस ने खंगाले सी. सी. टी.वी. फुटेज
घटनाक्रम के अनुसार रतनगढ रोड और यूको बैंक की गली के रास्तों पर लगे सी सी टीवी कैमरे के फुटेज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा ने सालासर – रतनगढ रोड जाकर देखे और मुस्तगीस को दिखा कर घटना की बारीकी छान बीन शुरू कर दी।

यह थे मौजूद
घटना को लेकर विरोध प्रर्दशन करने वालो मे सांवरमल ढाका, पीथाराम प्रजापत, राधेश्याम सोनी, नरेन्द्र सोनी, पूनम गुलेरिया, कालू सोनी, नंदू पुजारी, कमल सोनी, नरेश सोनी, राधेश्याम प्रजापत सहित अनेक लोग थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here