वृत क्षेत्र के सालासर थाने में एक महिला के गुम हो जाने की सूचना दर्ज हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सलीम मणियार निवासी मलसीसर ने रिपोर्ट दी कि उसकी भाभी नसीरा बानू पत्नि मनीर खां 24 नवम्बर को अपने धर्मपिता बेगाराम मेघवाल निवासी हेमासर से मिलने गई थी, जो दो बजे सुजानगढ़ से सालासर के लिए बस में बैठी थी, मलसीसर नहीं पंहूची। पुलिस ने गुमसूदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।