जल संसाधन मंत्री व राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने सालासर बालाजी के धोक लगाकर मन्नत मांगी। सालासर आगमन पर हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष विजयकुमार पुजारी, देवकीनन्दन पुजारी, मांगीलाल पुजारी, मनोज पुजारी, दिलीप शर्मा, विष्णुदत त्रिवेदी, सन्तोष बेड़िया, सुजानगढ़ माहेश्वरी सभा अध्यक्ष विमल तोषनीवाल, परमेश्वर करवा, पार्षद पवन महेश्वरी, वरूण लड़ा, गिरधारी तोषनीवाल, सन्तोष बेड़िया, महावीरसिंह पार्वतीसर, भंवरलाल सामौता ने जल संसाधन मंत्री किरण माहेश्वरी का स्वागत किया।
इस अवसर पर पुजारी परिवार ने माहेश्वरी को बालाजी की प्रतिमा एवं दुपट्टा भेंट किया। जल संसाधन मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आपणी योजना के कार्य को गति देने के लिए शीघ्र ही अधिकारियों की बैठक लेकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली जायेगी।