सालासर थाना क्षैत्र के ग्राम रिणवा की ढाणी में शुक्रवार को एक युवती खेत में बने कुण्ड से पानी निकालते समय पैर फिसने से कुण्ड गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई्र । पुलिस सूत्रो के अनुसार ग्राम रिणवा की ढाणी का रहने वाला सुरजाराम की पुत्री सुनिता (18 )शुक्रवार को खेत में बने कुंड से पानी निकालते समय अचानक पैर फिसलने से कुंड में गिर गई जिससे उसकी मौत होगई । पुलिस ने बताया कि मृतका को कुण्ड निकलवा कर शव सालासर चिकित्सालय के मोचरी में रखवाया गया है जिसका पोस्टमार्टम शनिवार को होगा । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।