खनिज राज्य मंत्री एवं रतनगढ के विधायक राजकुमार रिणवा ने सालासर बालाजी के धोक लगाई 7 रिणवा के सालासर पहुचने पर पुजारी परिवार के सदस्यो ने स्वागत किया । राजकुमार रिणवा ने बालाजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की । पत्रकारो से वार्ता करते हुए रिणवा ने बताया कि निकाय चूनाव में भाजपा को मिली सफलता का श्रैय प्रदेश की जनता को देते हुए कहा कि मुझे चितोडगढ का प्रभारी बनाया गया था वहां कमल खिलने ,और प्रदेश की मुख्यमंत्री लोकप्रियता के कारण 37 निकायो में निगमो में बोर्ड बना है । इस अवसर पर मांगीलाल पुजारी ,धर्मवीर पुजारी ,अशोक पुजारी नागरमलपुजारी किरोडीलाल शर्मा हनुमान,दिलीप शर्मा सहित अनेक लोगो ने स्वागत किया ।