वृत क्षेत्र के बीदासर थाना पुलिस ने एक जने को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार परमानन्द पुत्र उगमाराम माली निवासी राणी गांव पुलिस थाना गच्छीपुरा जिला नागौर को ढ़ाणी कुम्हारान में आवारा घुमते हुए को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।