लावारिस हालत में बीमार मिले एक भिखारी की गत रात्री को उपचार के दौरान मौत हो गई। बीदासर पुलिस के अनुसार बीदासर कस्बे में भिखारी जैसे दिखने वाले एक जने को बीमार होने पर बीदासर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसे चिकित्सकों ने सुजानगढ़ रैफर कर दिया। उपचाराधीन साठ वर्षिय भिखारी ने बीती रात सुजानगढ़ के सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसका शव शिनाख्त के लिए सुजानगढ़ मोर्चरी में रखा हुआ है।