मारपीट व शराब चोरी का मामला दर्ज

Wine theft

वृत क्षेत्र के सालासर थाने में मारपीट करने एवं शराब चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शिवराजसिंह पुत्र बाघसिंह राजपूत निवासी डूंगरास अगुणा ने रिपोर्ट दी कि उसके शराब की दुकान है। जिस पर वह बैठा था। तभी नेमीचन्द, रामचन्द्र व राजूराम पुत्रगण बुधाराम जाट तथा बाबूलाल पुत्र हनुमानाराम जाट निवासीगण बडावर आये और शराब मांगने लगे। मना करने पर चारों ने मिलकर मारपीट की तथा 20 बोतल अंग्रेजी शराब ले गये तथा गाड़ी में रखे दो हजार रूपये ले गये और गाड़ी के शीशे तोड़ दिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here