वृत क्षेत्र के सालासर थाने में मारपीट करने एवं शराब चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शिवराजसिंह पुत्र बाघसिंह राजपूत निवासी डूंगरास अगुणा ने रिपोर्ट दी कि उसके शराब की दुकान है। जिस पर वह बैठा था। तभी नेमीचन्द, रामचन्द्र व राजूराम पुत्रगण बुधाराम जाट तथा बाबूलाल पुत्र हनुमानाराम जाट निवासीगण बडावर आये और शराब मांगने लगे। मना करने पर चारों ने मिलकर मारपीट की तथा 20 बोतल अंग्रेजी शराब ले गये तथा गाड़ी में रखे दो हजार रूपये ले गये और गाड़ी के शीशे तोड़ दिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।