मेला स्पेशल गाड़ी का स्वागत

Salasar Balaji

सालासर बालाजी के लक्खी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधार्थ रेलवे द्वारा चलाई गई मेला स्पेशल सवारी गाड़ी मंगलवार को सुजानगढ़ पंहूची। मेला स्पेशल के सुजानगढ़ पंहूचने पर अहिंसा विकास मंच के अध्यक्ष सुभाष बेदी ने गाड़ी के चालक भंवरू खां, गार्ड दूलीचन्द, स्टेशन मास्टर बी.एल. शर्मा रेलवे परिवाहन निरीक्षक बंशीलाल भाटी का साफा बांधकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। बेदी ने बताया कि उन्होने रेलवे के जोधपुर डीआरएम शर्मा जी व बीकानेर डीआरएम अंजू गुप्ता से मेला स्पेशल गाड़ी चलाने की मांग की थी।

मेला स्पेशल गाड़ी हिसार से सुबह 6 बजे चलकर 11 बजे सुजानगढ़ पंहूचेगी तथा वापस शाम को साढ़े चार बजे सुजानगढ़ से हिसार के लिए रवाना होगी। गाड़ी पडि़हारा, रतनगढ़, चूरू, राजगढ़, हिसार सहित अन्य मुख्य स्टेशनों पर रूकेगी। बेदी ने जोधपुर व बीकानेर डीआरएम से आगामी मेलों में मेला स्पेशल गाड़ी तीन दिन तक चलाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here