राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने रविवार को सालासर बालाजी के धोक लगाकर पूजा-अर्चना की। पश्चिम बंगाल के जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अभिजीत मुखर्जी के सालासर आगमन पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष विजयकुमार पुजारी, पूर्व सरपंच देवकीनन्दन पुजारी, महावीर प्रसाद पुजारी, मनोज पुजारी, मांगीलाल पुजारी, बनवारी पुजारी, धर्मवीर पुजारी, नन्दकिशोर पुजारी, शंकरलाल, श्यामलाल, जीतमल शर्मा, किरोड़ीमल शर्मा, भगवानाराम ढ़ाका सहित पुजारी परिवार ने मुखर्जी का शॉल ओढ़ाकर व बालाजी का चित्र भेंटकर स्वागत किया।
मुखर्जी के साथ आए उनके मित्र हरिशंकर गौड़ ने बताया कि वे रात्रि विश्राम सालासर में करने के बाद सोमवार को सुबह खाटूश्याम जी जाएंगे और वहां पर लखदातार खाटू श्याम जी की पूजा अर्चना करेंगे। इस दौरान डीएसपी हेमाराम चौधरी, तहसीलदार टीसी बंसल सहित कई अधिकारी मौजूद थे।