पुलिस महानिदेशक ने सपरिवार लगाई बालाजी के धोक

DGP

राजस्थान पुलिस महानिदेशक ओमेन्द्र भारद्वाज ने सालासर बालाजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। डीजीपी भारद्वाज के साथ उनके माता-पिता व पत्नी को मांगीलाल पुजारी व नागर महाराज ने पूजा-अर्चना करवाई। इस अवसर पर डीजीपी भारद्वाज ने पत्रकारों को बताया कि अपराधी कोई भी हो और कितना भी बड़ा क्यों ना हो पुलिस उसे नहीं छोड़ती है। एस.ओ.जी., ए.टी.एस. एवं अन्य क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी किसी अपराधी को नहीं छोड़ते हैं और उसे ढूंढ़कर खोज निकालते हैं।

कोटा की घटना पर दु:ख प्रकट करते हुए पुलिस महानिदेशक इसे शर्मनाक बताते हुए आर.पी.एस.सी. के चैयरमैन पद पर अपनी नियुक्ति को अफवाह बताया। पुलिस में रिक्त पदों को लेकर डीजीपी भारद्वाज ने कहा कि सरकार शीघ्र ही रिक्त पदों पर भर्ती करेगी। पुलिस महानिदेशक ओमेन्द्र भारद्वाज के सालासर आगमन पर पुलिस अधीक्षक राहूल कोटोकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र हिंगोनिया, पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम चौधरी, सालासर थानाप्रभारी संदीप विश्नोई, नेछवा थाना प्रभारी संजय पुनियां सहित लक्ष्मणगढ़ के पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष विजयकुमार पुजारी, धनराज पुजारी, देवकीनन्दन पुजारी, आदित्य पुजारी, राकेश पुजारी, धर्मवीर पुजारी, अर्जुन पुजारी, मनोज पुजारी सहित पुजारी परिवार ने डीजीपी भारद्वाज का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here