वृत्र क्षेत्र के सालासर थाने में एक विवाहिता ने एक युवक पर धमका कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव मंगलूणा निवासी विवाहिता ने अपने पति के साथ थाने में हाजिर हो कर रिपोर्ट दी कि गत 17 अगस्त को सेवद निवासी जावेद पुत्र बाबू खां ने उसे सालासर बस स्टैण्ड से डरा-धमका कर भगा कर गुजरात के गांधी धाम ले गया। वहां पर उसने उसके साथ ज्यादती की। पुलिस ने पीडि़ता का मेडीकल करवा कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।