वृत क्षेत्र की सालासर पुलिस ने दो साल पहले अपहरण के बाद हत्या करने के मामले में एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 2 अक्टूबर 2012 को तौलियासर निवासी मनोज जाट को सालासर से अपने गांव जाते समय बस से नीचे उतारकर कैम्पर में डालकर ले जाने के बाद हत्या कर उसकी लाश को ढ़ाकावाली में फेंक कर जाने के मामले में रामचन्द्र उर्फ गुटिया पुत्र डालाराम जाट निवासी खुड़ी को गिरफ्तार कर न्यायालय मेंं पेश किया गया। जहां आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा गया।
gy