
केन्द्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यन्त गौतम, उपाध्यक्ष मोहनलाल दायमा, कोषाध्यक्ष राजेश लावडिय़ा के सुजानगढ़ आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने साफा बांधकर स्वागत किया। विधायक खेमाराम मेघवाल, नगरपरिषद सभापति डा. विजयराज शर्मा, वैद्य भंवरलाल शर्मा, गणेश मण्डावरिया, अमरचन्द भाटी, भंवरलाल गिलाण, अंजनीकुमार रांकावत, पवन माहेश्वरी, नन्दलाल घासोलिया, रामप्रताप बिडासरा, मनीष दाधीच, दीपक शर्मा, विजय चौहान, दिलीप चौधरी, खुशीराम चान्दरा, बंशी गुर्जर, गिरिशचन्द्र जोशी, नवरत्न पुरोहित, महेश जोशी, संदीप सोनी, मुरारी खण्डेलवाल, वरूण लड़ा, रेवन्तमल पंवार, गणेश लाखन, आदित्य माटोलिया ने माला पहना कर केन्द्रीय मंत्री का स्वागत किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने विधायक से पार्टी के स्थानीय संगठन के बारे में जानकारी ली। इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द गहलोत ने सालासर व खाटू श्याम जी पंहूचकर सालासर बालाजी एवं खाटू श्याम जी के दर्शन किये तथा शीश झूका कर देश की प्रगति व उन्नति की कामना की। सुजानगढ़ विधायक खेमाराम मेघवाल, रतनगढ़ विधायक राजकुमार रिणवां, धोद विधायक गोरधन वर्मा ने केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द गहलोत के सालासर पंहूचने पर स्वागत किया। मन्दिर परिसर में सांवरमल पुजारी, मनोज भाणेज, संजीव पुजारी ने केन्द्रीय मंत्री को बालाजी की तस्वीर भेंट की तथा पुजा अर्चना करवायी।
सालासर बालाजी के दर्शन करने के पश्चात गहलोत अपने लवाजमे के साथ खाटू श्यामजी के लिए रवाना हो गये और वहां से लौटकर होटल रिच गार्डन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया। इस अवसर पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिला अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण ने ज्ञापन सौपकर मेड़ता रोड़-रतनगढ़ के मध्य स्पेशल डेमू गाड़ी चलाने, जोधपुर-सरायरोहिल्ला को हरिद्वार तक बढ़ाने की मांग की। सुभाष बेदी ने केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द गहलोत से मुलाकात कर जोधपुर-हिसार के मध्य चलने वाली डेमू सवारी गाड़ी के स्थान पर साधारण डिब्बों वाली गाड़ी चलाने की मांग की।