जन-जन की आस्था व विश्वास के प्रतीक सालासर बालाजी मन्दिर में रविवार को उमड़े जन सैलाब ने बालाजी के दर्शन कर धोक लगाकर मन्नत मांगी। हाथों में लाल ध्वजा व मन में विश्वास लिये जय कारे के साथ अपने आराध्य की एक झलक पाने के लिए तीन किलोमीटर कतारबद्ध होकर बालाजी के दर्शन कर सुख सृमद्धि की मन्नत मांगी।
हनुमान सेवा समिति के व्यवस्थापक जीतमल शर्मा ने बताया कि शनिवार रात्री को ढ़ाई बजे मन्दिर के पट खुले थे तब से ही बालाजी के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। हनुमान सेवा समिति एवं पुलिस प्रशासन ने भक्तों की सुविधार्थ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं। सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह सी.सी. टी.वी. कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाये हुए हैं।