ओम माथुर ने लगाई सालासर बालाजी के धोक

Om Mathur

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र प्रभारी ओमप्रकाश माथुर ने रविवार सुबह सालासर पंहूचकर बालाजी के दर्शन कर आर्शीवाद लिया। महाराष्ट्र के प्रभारी बनने के बाद पहली बार सालासर आये माथुर ने बालाजी के धोक लगाकर पूजा-अर्चना की। प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष माथुर के सालासर पहुंचने पर भाजपा के नेता बाबुलाल पुजारी, सांवरमल पुजारी, धर्मवीर पुजारी, सुरेन्द्र पुजारी, सुरेश पुजारी, बुद्विप्रकाश सोनी, प्रहलाद जाखड, वैघ भंवरलाल शर्मा, जयदेव पुजारी, हीरालाल पुजारी, संरपच दामोदर मेघवाल, मनोज भाणेज, जीतमल शर्मा, नितिन पुजारी, किरोडी लाल शर्मा, परमेश्वर शर्मा सहित अनेक लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए माथुर ने बताया कि हाईकमान ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे बखूबी निभाकर भाजपा के सहयोगी दल को साथ लेकर विधानसभा चुनावों में जीत का परचम फहराने के प्रयास किए जायेंगे। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनावों में जनता का समर्थन मिला हैं, नरेन्द्र मोदी के पक्ष में लहर चल रही है, उसको बरकार रखते हुए महाराष्ट्र में भाजपा व उसके सहयोगी दलों की सरकार बनाने के प्रयास किये जायेंगे। माथुर ने बताया कि वे सोमवार को महाराष्ट्र जायेंगे और वहां पेजमेकर के अनुभव का लाभ लेते हुए महाराष्ट्र में पेजमेकर की तर्ज पर विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। माथुर के साथ अनके पीए विजय कुमार शर्मा व राजेश शर्मा थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here