
जोहड़ से पानी भरते समय पैर फिसलने से बालक की मौत हो गई। सालासर पुलिस के अनुसार राजूराम पुत्र छगनाराम बाल्मिकी निवासी न्यामा ने रिपोर्ट दी कि उसका 12 वर्षिय भतीजा पवन जोहड़ से पानी की बोतल भर रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया। जिससे पानी में डूबने से पवन की मृत्यु हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।