
सालासर थानान्तर्गत ग्राम राजियासर चंक में की रोही खेत में बने कुंड से पानी निकालते समय पैर फिसलने से युवक कुंड में गिर गया जिससे उसकी मौत होगई । पुलिस सूत्रो के अनुसार राजियासर चंक सांवरमल पुत्र बजरंग लाल सुथार ने रिपोर्ट सालासर थाने में दी कि उसका भतीजा सुभाष पुत्र पमेश्वर लाल सुथार बुधवार सुबह खेत में बने कुड से पानी निकाल रहा था कि अचानक पैर फिसलने से वह कुड में गिर गया जिससे वह कुड में डुब गया और वह मौत का शिकार हो गया । पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर लाश परिजनो को सुपुर्द कर दी । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।