बुधवार को सुजानगढ का तापमान 41.डिग्री से उपर देखने को मिला । शहर में लू और ग्रमी का प्रकोप दोपहर से लेकर शाम तक ग्रमी का सिलशिला जारी रहा । इस दौरान बाजार की सडको पर सन्नाटा छाया रहा,ग्रमी के प्रकोप से शाम तक लोगो की आवाजाही कम देखने को मिली। प्रचंड ग्रमी को देखते आमजीवन अस्त व्यस्त हुआ।