
सालासर बालाजी के मुख्य पुजारी रविशंकर पुजारी लंदन में भारत गौरव पुरूस्कार से सम्मानित हुए हैं। गत 23 जुलाई को ब्रिटिश सरकार द्वारा आयोजित भारत गौरव सम्मान समारोह में सांस्कृतिक युवा संस्थान द्वारा ब्रिटिश पार्लियामेंट में वेरोन्स वर्मा, पर्यावरण शिक्षा एवं ट्यूरिज्म मंत्री व भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद वीरेन्द्र शर्मा द्वारा रविशंकर पुजारी को यह पुरूस्कार दिया गया।
उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश सरकार द्वारा आयोजित भारत गौरव कार्यक्रम की जिम्मेवारी ए.के. इन्फ्रा एण्ड इवेन्ट प्रा. लि. को सौंपी गई थी। कम्पनी की डायरेक्टर स्वीटी दाधीच सालासर धाम के प्राचीन हनुमान मन्दिर के मुख्य पुजारी रविशंकर पुजारी को समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान देने एवं गौ माता की सेवा के लिए उनके प्रयासों के चलते भारत गौरव से सम्मानित करने के लिए चुना गया था। स्वीटी दाधीच ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले भारत के 18 जनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।