वृत क्षेत्र के सालासर थाने में एक जने ने तीन जनों के खिलाफ अपनी पुत्री के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बन्नाराम पुत्र मघाराम नायक निवासी बाघसरा अगुणा ने अपनी पुत्री सुमन के साथ हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दी कि सुमन बकरियां चराने गई थी। जहां पर छेड़छाड़ की नियत से रामनरेश, रामचन्द्र व विजयकुमार जाट ने छेड़छाड़ की नियत से उसका हाथ पकड़ा तथा उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।