विकास अधिकारी ने किया निर्माण कार्यों एवं मिड डे मील का निरीक्षण

Mid Day Meal

मंगलवार व शुक्रवार को होने वाले आवश्यक निरीक्षण की प्रक्रिया में विकास अधिकारी सी.आर. मीणा ने पंचायत समिति सुजानगढ़ की ग्राम पंचायत बोबासर बीदावतान, भीमसर, नौरंगसर, लोढ़सर का औचक निरीक्षरण किया।

ग्राम पंचायत नौरंगसर के खारिया छोटा में चल रहे पक्के सार्वजनिक जोहड़ की गाद निकालना व समतलीकरण का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान श्रमिकों को पांच-पांच के ग्रुप में लगाकर काम करवाने के मेट को निर्देश दिये। बारहमासी ग्रेवल सड़क निर्माण संकट मोचन बालाजी मन्दिर से खारिया बड़ा तीन किमी का निरीक्षण किया। जहां पर 15 में से नौ श्रमिक ही उपस्थित पाये गये। इसी प्रकार बारहमासी ग्रेवल सड़क बीरमाराम भामू के घर से सूतोद गांव की सीमा तक तीन किमी का भी निरीक्षण किया। जहां पर 12 में से 10 श्रमिक उपस्थित पाये गये।

ग्राम खारिया छोटा में निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र बंद पाया गया। ग्राम खारिया छोटा में राप्रावि का भी निरीक्षण किया गया। जहां पर छात्रों की प्रवेश संख्या कम पाई गई। मिड डे मील में कुक कम हैल्पर से मीनू की जानकारी चाही गई तो कुक कम हैल्पर सन्तोषजनक जवाब नहीं दे पाई। राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय खारिया बड़ा का निरीक्षण किया गया। जहां पर मिड डे मील नहीं बनाया पाया गया। पास में आंगनबाड़ी केन्द्र बंद मिलने पर सीडीपीओ को केन्द्र को नियमित खोलने के निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here