सालासर थाने के हिस्ट्रीशीटर बहादूरसिंह फरारी प्रकरण में आरोपित चारों पुलिसकर्मियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के न्यायाधीश ने आदेश दिये हैं। थानाधिकारी कमलकुमार ने बताया कि हिस्ट्रशीटर बहादूरसिंह फरारी प्रकरण में आरोपित हैड कांस्टेबल गुमानाराम, कांस्टेबल प्रेमसुख, राजेन्द्र व बाबूलाल को रिमाण्ड अवधि पूरी होने पर एसीजेएम न्यायालय में पेश किया गया। जहां पर चारों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के आदेश दिये गये।