अशोक परनामी व भूपेन्द्र यादव सालासर बालाजी मन्दिर में

salasar-balaji

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाअध्यक्ष अशोक परनामी व राज्यसभा सदस्य भूपेन्द्र यादव रविवार रात सालासर बालाजी मन्दिर में पहुँचकर पुजा अर्चना की पुजा अर्चना की ।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मागंीलाल पुजारी,मनोज भाणेज,महेन्द्र ढूकिया महावीर सिंह राकेश पुजारी,ने बालाजी महाराज की तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर प्रदेशाअध्यक्ष ने बताया की बीकानेर सम्भाग में मुख्यमत्रीं वसुंधरा राजे द्वारा जनता की बातो को सुनकर व सगठंन केद्वारा जनहीत के कार्य किये जायेंगे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकता सरकार व सगठंन जनता में सवंाद सेतु स्थापीत करने की कोशिश करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here