
सीकर एसीजेएम न्यायालय में पेश करने के बाद बीकानेर जेल वापस जाते समय अपने गांव खारिया कनिराम से फरार हुए सालासर थाने के हार्डकोर अपराधी बहादूरसिंह व उसे भगाने में सहयोग करने वाले राजेन्द्रसिंह पर पांच-पांच हजार रूपये के इनाम की घोषणा जिला पुलिस अधीक्षक राहूल कोटोकी ने की है। एसपी कोटोकी ने बताया कि दोनो अपराधियों के बारे में जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। कोटोकी ने बताया कि फरार अपराधियों को पकडऩे के लिए टीमें गठित कर भेजी गई है।