वृत क्षेत्र के सालासर थाने में शादी के नाम पर रूपये ऐंठने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुम्भाराम पुत्र चूनाराम जाट निवासी खारिया छोटा ने जरिये इस्तगासे के रिपोर्ट दी कि तिलोकाराम पुत्र डालूराम जाट निवासी रिंगण तहसील लाडनूं करीब तीन माह पहले उसके घर आया और उसने अपनी पुत्री सुमन की शादी 18 अप्रेल 2014 को मेरे पुत्र नन्दकिशोर के साथ करनी तय कर दी।
शादी तय करने के बाद उसने मुझसे तीन लाख रूपये मांगे, जो शादी हो जाने के एक-दो माह बाद वापिस करने को कहा था। वह मुझसे तीन लाख रूपये ले गया। रूपये ले जाने के बाद तिलोकाराम ने अपनी पुत्री सुमन की शादी लाडनूं तहसील के गांव लाछड़ी निवासी हेमाराम के साथ कर दी। जब उससे तीन लाख रूपये वापस मांगे तो उसने रूपये देने से इंकार कर दिया। पुलिस नूे मामला दर्ज कर जांच की। जांच के पश्चात आरोपी तिलोकाराम को गिरफ्तार कर लिया।