
प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री एवं लोकसभा सांसद जयाप्रदा एवं वरिष्ठ राजनेता अमरसिंह के साथ सालासर बालाजी के दर्शन कर मन्नत का नारियल बांधकर मनौती मांगी। मंगलवार दोपहर सालासर पंहूची जयाप्रदा व अमरसिंह ने बालाजी की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर देवकीनन्दन पुजारी, कमलकिशोर पुजारी, रविशंकर पुजारी ने फिल्म अभिनेत्री व सांसद जयाप्रदा व राजनेता अमरसिंह को बालाजी की पूजा-अर्चना करवाई।
पूजा-अर्चना के बाद पुजारी परिवार ने शॉल ओढ़ाकर व बालाजी की प्रतिमा भेंट की। मन्दिर परिसर में हनुमान सेवा समिति मैनेजर जीतमल शर्मा, किरोड़ीमल शर्मा, भगवानाराम शर्मा, निकेष पुजारी, मनोज पुजारी, जितेन्द्र पुजारी, प्रदीप पुजारी, बिहारीलाल पुजारी ने स्वागत किया। पत्रकारो से वार्ता करते हुए अमरसिंह ने कहा कि लोकसभा चुनावों का परिणाम आने बाद उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अघ्यक्ष अजित सिंह फैसला करेंगे कि उनकी पार्टी किसको समर्थन देती है, यह उनकाअधिकार है। सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने कहा कि वे सालासर बालाजी के धोक लगाने सात बार आयेंगी।