अवैद्य बांग्लादेशियों के मुद्दे को संसद में उठाऊंगा – सांसद रमन डेका

MP Raman Deka

आसाम के मंगल डोई के सांसद रमन डेका ने गुरूवार देर शाम सालासर बालाजी के धोक लगाकर पूजा-अर्चना की। सांसद डेका को श्रीकान्त पुजारी, बाबू पुजारी ने पूजा-अर्चना करवाई। सांसद रमन डेका के साथ भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय कुमार गुप्ता, वरिष्ठ नेता शान्तनु, सरदारशहर के रवि पारीक, श्यामसुन्दर जोशी, बजरंग व्यास, अशोक झुंझुनुवाला, प्रकाश दाधीच साथ थे। सालासर आगमन सांसद रमन डेका का भाजपा नेता सांवरमल पुजारी, श्यामसुन्दर पुजारी, शम्भूदयाल पुजारी, हीरालाल पुजारी, सुरेश पुजारी ने नवनिर्वाचित सांसद का शॉल ओढ़ाकर व बालाजी की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया।

भेंटवार्ता में सांसद डेका ने बताया कि वे दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीते हैं। जहां से वे इस बार 22 हजार मतो से जीतकर संसद में पंहूचे हैं। उन्होने बताया कि आसाम में रहने वाले अवैद्य बांग्लादेशियों के बारे में संसद में आवाज उठाऊंगा। केन्द्र में सरकार पू्रर्ण बहुमत में हैं, सरकार इस समस्या के निदान के कुछ तो उपाय करेगी। डेका ने बताया कि आसाम में विश्वप्रसिद्ध एक सिंग वाले गैंडा अभ्यारण्य में गैंडों का अवैद्य रूप से शिकार किया जा रहा है। जिन पर रोक लगनी चाहिये। सांसद ने बताया कि ब्रह्मपुत्र के मध्य में स्थित विश्व प्रसिद्ध मार्जुली आईसलैण्ड के रखरखाव के लिए भी केन्द्र सरकार उचित कदम उठाये, इसके लिए संसद में आवाज उठाऊंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here