वृत क्षेत्र की सालासर पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सालासर थानाधिकारी कमल कुमार ने वर्ष 2013 में खोडां की रोही से चरती हुई बकरियों को चुराने के आरोप में पप्पू पुत्र रामपाल बावरी निवासी बुडसु पुलिस थाना मकराना जिला नागौर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।
jay shree balaji ki