
वृत क्षेत्र के सालासर थानान्तर्गत गांव अणखोल्या में एक व्यक्ति संदिग्धावस्था में मृत पाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार छोटूराम पुत्र खींवाराम जाट निवासी अणखोल्या ने रिपोर्ट दी कि उसका बड़ा भाई रामेश्वरलाल उम्र 58 वर्ष आदतन शराबी था। गुरूवार रात्री करीब साढ़े नौ-दस बजे खाना खाकर नये बनाये मकान में सोने का कह कर गया था।
शुक्रवार सुबह पौने छ: बजे धर्मपाल पुत्र आसूराम जाट का फोन आया कि आपका भाई रामेश्वरलाल गणेशाराम जाट के मकान के बाहर पड़ी पट्टियों पर सोया हुआ है। सूचना मिलने पर जाकर देखा तो रामेश्वरलाल मृत था। सम्भवतया उसकी मृत्यु हार्ट अटैक से हो गई हो। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।