वृत क्षेत्र के
वृत क्षेत्र के बीदासर थाने में एक नाबालिग को भगा ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दौलत बानो पत्नि स्व. अब्दूल शकूर सब्जीफरोश निवासी बीदासर ने रिपोर्ट दी 25 अप्रेल की रात्री को मो. रफीक पुत्र सरवण खां निवासी बीदासर मेरी नाबालिग पुत्री फातमा को बहला-फुसला कर भगा ले गया। इस प्रकरण में नाबालिग लड़की के ताऊ ने भी उसकी गुमसूदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।